मेलबर्न : ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न शहर के एक शॉपिंग सेंटर से एक विमान के टकराने की वजह से कम से कम पांच लोगों के मरने की खबर है. रिपोर्ट्स है कि विमान इंजन फेल हो जाने की वजह से क्रैश हो गया था.
मेलबर्न से करीब 13 किलोमीटर की दूरी पर स्थित एसेन्डन एयरपोर्ट से इस विमान ने उड़ान भरी थी, लेकिन कुछ ही दूर उड़ने के बाद यह एक शॉपिंग सेंटर के पास क्रैश हो गया, इस विमान में करीब 5 यात्री सवार थे, पांचों की मौत की खबर है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक स्थानीय समयानुसार मंगलवार की सुबह करीब 9 बजे दो इंजनों वाला बीचक्राफ्ट बी 200 किंग एयर विमान ने उड़ान भरी थी, लेकिन कुछ इंजन फेल हो जाने की वजह से विमान शॉपिंग सेंटर से टकरा गया और उसमें विस्फोट हो गया.
घटना जिस समय हुई उस वक्त शॉपिंग सेंटर बंद था, जिस वजह से वहां लोग नहीं थी. ऐसे में सेंटर के अंदर रहने वाले किसी भी व्यक्ति के मौत की खबर नहीं है.