February 21, 2017 4:18 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मास्को. ऐसे नजारे हमेशा हम फिल्मों में ही देखते आए हैं जहां कोई सुपरहीरो किसी का जान बचाने के लिए ऐसा कुछ कर जाए जो रियल लाइफ में संभव ही न हो.
रूस के येकातेरिनबर्ग शहर में एक शख्स ने बिलकुल सुपरहीरो की तरह ही एक बच्चे की जान बचाई है.दरअसल एक छोटा मासूम बच्चा रेलवे प्लेटफॉर्म से फिसलकर ट्रेन की पटरियों में गिर जाता है.
वह मासूम इतना डर जाता है कि उसे समझ नहीं आता है कि वह क्या करे. वहां मौजूद भीड़ भी नजारा देखकर डर जाती है.
क्योंकि थोड़ी ही देर में वहां से तेज रफ्तार ट्रेन गुजरने वाली थी. आप वीडियो में देख सकते हैं कि एक इंसान पास जाकर देखता भी है लेकिन उसकी हिम्मत भी नहीं होती है कि वह पटरी में कूदकर उसे उठा ले.
तभी एक दूसरा शख्स अचानक पटरियों में कूद जाता है और एक झटके में बच्चे को उठाकर प्लेटफॉर्म पर फांद जाता है. उसकी बहादुरी का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है.
मिली जानकारी के मुताबिक कुछ ही सेकेंडों में वहां पर ट्रेन आने वाली थी अगर पल पर भर उस शख्स ने फैसला न किया होता तो उस बच्चे की जान चली जाती.
बच्चे के मां-बाप का कहना है कि वह बता नहीं सकते हैं कि उस बहादुर शख्स का किन शब्दों में शुक्रिया अदा करें.