वॉशिंगटन : हिटलर का फोन रविवार को अमेरिका में एक नीलामी के दौरान 2 लाख 43 हजार डॉलर में बिका. माना जाता है कि दूसरे विश्व युद्ध में इस फोन से लाखों लोगों की हत्या के आदेश दिए गए थे. मूल रूप से ब्लैक बेकलाइट इस फोन को 1945 में दूसरी विश्व युद्ध में जर्मन सेनाओं के हारने के बाद नाजी तानाशाह के बर्लिन स्थित बंकर से बरामद किया गया था.
बैकेलाइट से बने, काले रंग के इस टेलीफोन को बाद में गहरे लाल रंग से पेंट किया गया था और इसमें हिटलर लिख दिया गया था. हिटलर के फोन की नीलामी करा रहे नीलामीघर एलेक्जेंडर हिस्टोरिकल ऑक्शन्स ने कहा है कि यह नीलामी मेरीलैंड की चेस्पीक सिटी में हुई.
सत्तर साल से ज्यादा पुराने इस सीमेंस रोटरी फोन पर एक स्वास्तिक और चील का निशान बना हुआ है. यह फोन हिटलर को नाजी जर्मनी की आर्म्ड फोर्सेज से मिला था. ऐलिक्जेंडर हाउस ने इस फोन को ‘दुनिया का सबसे विध्वंसक हथियार’ बताया जिसके कारण लाखों लोग मौत के घाट उतार दिए गए. माना जा रहा है कि विश्व युद्ध के आखिरी दो सालों में हिटलर ने अपने अधिकांश आदेश इसी फोन के जरिए दिए थे.
मैरीलैंड की कंपनी ने टेलीफोन समेत करीब हजारों चीजों की नीलामी की. इनमें चीनी मिट्टी से बने अल्सेशियन कुत्ते का एक शिल्प भी शामिल है जो 24,300 डॉलर में नीलाम हुआ. दोनों विजेताओं ने टेलीफोन के जरिये ही बोली लगाई. गहरे लाल रंग का यह फोन काफी खराब हालत में हैं. लेकिन इसके बावजूद इस पर खुदा हिटलर का नाम और स्वास्तिक का निशान साफ दिखाई दे रहा है.