Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • अफ़गानिस्तान: अमेरिकी ड्रोन ने मार गिराए 9 पाकिस्तानी आतंकी

अफ़गानिस्तान: अमेरिकी ड्रोन ने मार गिराए 9 पाकिस्तानी आतंकी

काबुल. अमेरिकी सेना ने अफ़गानिस्तान के नांगरहार सूबे में 9 पाकिस्तानी आतंकियों को मार गिराया है. ये हमला रिमोट से संचालित ड्रोन द्वारा किया गया. पाकिस्तान भी खैबर एजेंसी में आतंकियों के खिलाफ ‘ज़र्ब-ए-अज्ब’ अभियान चला रही है जिस वजह आतंकियों के लिए सुरक्षित माने जाते रहे इस इलाके से पाक आतंकी अफगानी इलाकों में […]

Advertisement
  • March 25, 2015 8:21 am Asia/KolkataIST, Updated 10 years ago

काबुल. अमेरिकी सेना ने अफ़गानिस्तान के नांगरहार सूबे में 9 पाकिस्तानी आतंकियों को मार गिराया है. ये हमला रिमोट से संचालित ड्रोन द्वारा किया गया. पाकिस्तान भी खैबर एजेंसी में आतंकियों के खिलाफ ‘ज़र्ब-ए-अज्ब’ अभियान चला रही है जिस वजह आतंकियों के लिए सुरक्षित माने जाते रहे इस इलाके से पाक आतंकी अफगानी इलाकों में भाग रहे हैं. ये हमला अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के उस फैसले के ठीक बाद हुआ जिसमें उन्होंने कहा है कि अमेरिकी सेना का एक हिस्सा अभी अफ़गानिस्तान में बना रहेगा. अमेरिका के इस ड्रोन हमले में तालिबान और लश्कर-ए-इस्लाम के कुछ कुछ टॉप कमांडर भी मारे गए हैं. 

Tags

Advertisement