वाशिंगटन : चीन की चेतावनी के बाद भी अमेरिका ने दक्षिण चीन सागर पर पेट्रोलिंग शुरु की है. अमेरिकी नौसेना के एक विमान वाहक स्ट्राइक ग्रुप ने दक्षिण चीन सागर में गश्त की.
‘करियर स्ट्राइक ग्रुप’ सीएसजी-1 अमेरिकी नौसेना का अभियान से जुड़ी एक यूनिट है जो 18 फरवरी से दक्षिणी चीन सागर में नियमित अभियान शुरू किया.
बता दें कि दक्षिण चीन सागर को लेकर दोनो देशों की बीच तनाव चरम पर है. चीन ने अमेरिका को अपने संप्रभुता को लेकर इसपर चेतावनी भी दी थी. चीन की चेतावनी के बाद अगले ही दिन अमेरिका ने अपने गश्ती दल उतार दिए.
दक्षिण चीन सागर के इस क्षेत्र पर कंबोडिया, इंडोनेशिया, मलेशिया, फिलीपींस, सिंगापुर, थाईलैंड, ताइवान और वियतनाम भी दावा करते रहे हैं.