नई दिल्ली : मुंबई से लंदन के लिए उड़ान भरे जेट एयरवेज का संपर्क कुछ समय के लिए एटीसी से टूट गया था, जिसके बाद मदद के लिए जर्मन एयरफोर्स के दो लड़ाकू विमानों ने उड़ान भरी थी, हालांकि संपर्क कुछ समय बाद फिर से स्थापित हो गया था.
घटना बीते गुरुवार की है. जेट एयरवेज के बोइंग 777 का संपर्क उस वक्त एटीसी से टूट गया था जब वह जर्मनी के ऊपर से गुजर रहा था. घटना की गंभीरता को देखते हुए जर्मनी के दो लड़ाकू विमानों ने तुरंत ही उड़ान भरी थी.
लड़ाकू विमान जल्द ही जेट विमान के साथ इंटरसेप्ट कॉन्टैक्ट स्थापित में सफल हो गए, जिसके बाद जेट एयरवेज के विमान के पायलट का संपर्क एटीसी से दुबारा स्थापित हो सका. एटीसी से संपर्क के बाद विमान ने लंदन के लिए यात्रा जारी रखी.
इस बात की पुष्टी जेट एयरवेज के प्रवक्ता ने की. उन्होंने बताया कि विमान 9W118 का संपर्क गुरुवार को जर्मनी के लोकल एटीसी के साथ टूट गया था, जिसके बाद मदद के लिए जर्मनी के दो लड़ाकू विमानों ने उड़ान भरी थी. 9W118 में 330 यात्रियों के साथ 15 क्रू मेंबर्स भी सवार थे.