बर्लिन: अपनी क्रूरता के लिए विख्यात जर्मन तानाशाह एडोल्फ हीलर का टेलीफोन नीलाम होने जा रहा है. माना जा रहा है कि इस फोन की बोली की शुरुआत 67 लाख रुपए से शुरू होगी.
कहा जाता है कि हिटलर ने इसी फोन से अपने सैनिकोँ को सैकड़ों लोगों को मौत के घाट उतारने का आदेश देता था. लाल रंग के इस फ़ोन पर स्वास्तिक का चिह्न बना हुआ है और फ़ोन पर हिटलर का नाम खुदा हुआ है. यह फोन बर्लिन में मौजूद हिटलर के बंकर से 1945 में सोवियत संघ के सैनिकों ने बरामद किया था.
फोन को नीलाम करने वाली संस्था ने ये उम्मीद जताई है कि इस फोन को कोई संग्राहलय ही खरीदे ताकि बाद में भी ज्यादा से ज्यादा लोग इस फ़ोन को देख सके. संस्था को ये भी उम्मीद है कि इस फोन के लिए लगभग दो करोड़ रुपए तक की बोली लग सकती है.
हिटलर का जन्म 1889 में ऑस्ट्रिया में हुआ था. जर्मनी में सत्ता में आने के बाद हिटलर की नाजी सरकार ने बड़े पैमाने पर नरसंहार किया और पूरे विश्व को एक भयंकर युद्ध की विभीषिका झेलने को मजबूर किया.