Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • PAK ने हाफिज सईद का नाम एंटी टेररिज्म एक्ट की लिस्ट में किया शामिल

PAK ने हाफिज सईद का नाम एंटी टेररिज्म एक्ट की लिस्ट में किया शामिल

मुंबई हमलों का मास्टर माइंड और लश्कर-ए-तैयबा चीफ हाफिज सईद को अब पाकिस्तान ने भी आतंका मान लिया है. दरअसल, पाकिस्तान की पंजाब सरकार ने हाफिज सईद को एंटी टेररिज्म एक्ट (ATA) के दायरे में लाकर उसके आतंकवाद से संबंध होने को मौन स्वीकृति दे दी है.

Advertisement
  • February 18, 2017 9:47 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
लाहौर: मुंबई हमलों का मास्टर माइंड और लश्कर-ए-तैयबा चीफ हाफिज सईद को अब पाकिस्तान ने भी आतंका मान लिया है. दरअसल, पाकिस्तान की पंजाब सरकार ने हाफिज सईद को एंटी टेररिज्म एक्ट (ATA) के दायरे में लाकर उसके आतंकवाद से संबंध होने को मौन स्वीकृति दे दी है.
 
 
पाकिस्तानी अखबार डॉन में छपी रिपोर्ट के अनुसार पंजाब सरकार ने हाफिज सईद को ATA की चौथी अनुसूची में डाल दिया है. इस लिस्ट में उसके करीबी सहयोगी काजी काशिफ का नाम भी शामिल है. इसके अलावा इस लिस्ट में अब्दुल्ला ओबैद, जफर इकबाल, अब्दुर रहमान आबिद के नाम भी शामिल किए गए हैं.
 
 
खबर के अनुसार जिस लिस्ट में हाफिज का नाम डाला गया है, उसमें पहले से 1450 संदिग्ध शामिल हैं. जो कि यह भी बताता है कि उस व्यक्ति का किसी न किसी तरह से आतंकवाद से संबंध है.  गृह मंत्रालय ने इन पांच लोगों की पहचान जमात-उद-दावा और फलाह-ए-इंसानियत के सक्रिय सदस्य के रूप में की है. साथ ही मंत्रालय ने आतंकवाद निरोधक विभाग को इन लोगों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.
 
बता दें कि हाफिज को 30 जनवरी से नजरबंद रखा गया है. साथ ही उसके देश छोड़कर जाने पर भी रोक लगी हुई है. अब शहबाज कलंदर दरगाह हमले के बाद पाकिस्तान ने ये बड़ा फैसला लिया है.

Tags

Advertisement