नई दिल्ली : दुनिया की सबसे वजनी महिला का वजन पांच दिन में 30 किलो घट गया है. यह महिला वजन घटाने भारत आई है. वजन कम होने से वह बहुत खुश हो गई है. तीन हफ्ते के बाद उसकी पहली सर्जरी की जाएगी. उसका साइज कम किया जा रहा है ताकि उसे आसानी से ऑपरेशन थियेटर तक ले जाया जा सके.
कुछ दिन पहले उसकी फैमिली ने मुंबई के सर्जन से कॉन्टैक्ट किया था, लेकिन उसे नॉर्मल प्रोसेस से मेडिकल वीजा नहीं मिल सका. जिसके बाद डॉक्टर ने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से मदद की गुहार लगाई. मुंबई के डॉक्टर मफी लकड़ावाला की गुहार के बाद विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने मदद का भरोसा दिया था.
महिला का नाम इमाम अहमद अब्दुलाती है, वह मिश्र की रहने वाली है. उसका वजन 500 किलो था. डॉक्टरों की कोशिश है कि उसका वजन 100 किलो तक कम हो जाए. उसे दक्षिण मुंबई के सैफी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. डॉक्टर मधुमेह, गुर्दा और हाईपोथाईराईड को ठीक करने की कोशिश कर रहे हैं.
इमाम को विशेष विमान से मुंबई लाया गया था. उन्हें अस्पताल ले जाने में क्रेन की मदद ली गई. उन्हें पलंग सहित उठाया गया. उनकी उम्र 36 साल है और वे 25 सालों से मोटापे के कारण अपने घर से बाहर नहीं निकल सकी थीं. 11 साल की उम्र में ही बीमारियों के कारण उन्होंने बिस्तर पकड़ लिया था.