ट्रंप ने मीडिया पर फिर निशाना साधा, बताया अमेरिकी लोगों का दुश्मन

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर मीडिया पर हमला बोला है. ट्रंप ने मीडिया को अमेरिकी लोगों का दुश्मन कहा है. इसके पहले भी ट्रंप कई बार मीडिया पर निशाना साध चुके हैं.

Advertisement
ट्रंप ने मीडिया पर फिर निशाना  साधा, बताया अमेरिकी लोगों का दुश्मन

Admin

  • February 18, 2017 6:16 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
वाशिंगटन : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर मीडिया पर हमला बोला है. ट्रंप ने मीडिया को अमेरिकी लोगों का दुश्मन कहा है. इसके पहले भी ट्रंप कई बार मीडिया पर निशाना साध चुके हैं.
 
ट्विटर पर मीडिया हाउसों पर भड़ास निकालते हुए ट्रंप ने कहा, ‘न्यू यॉर्क टाइम्स, एनबीसी न्यूज, एबीसी. सीबीएस, सीएनएन ये सभी फेक न्यूज मीडिया है। ये मेरे नहीं बल्कि अमेरिकी लोगों के दुश्मन हैं।’
 
 
ट्रंप ने कहा कि उनका प्रशासन अच्छी तरह काम कर रहा है लेकिन मीडिया में उनके बारे में गलत खबरें दिखाई जा रही हैं. उन्होंने कहा मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक ह्वाइट हाउस में कोई व्यवस्था नहीं है.
 
 
ट्रंप ने कहा उनके प्रशासन को लेकर कई लोग खुश हैं, लेकिन मीडिया और उनके राजनीतिक विरोधी खुश नहीं हैं. उन्होंने कहा मीडिया हमारे प्रशासन पर हमले करने की कोशिश कर रहा है. उन्होंने कहा हम उन संकल्पों पर चल रहे हैं जो हमने किया था.

Tags

Advertisement