ट्रेवल बैन ऑर्डर में जल्द ही बदलाव करेंगे डोनाल्ड ट्रंप

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप जल्द ही अपने ट्रैवेल बैन ऑर्डर में बदलाव करेंगे. ट्रंप सरकार द्वारा कोर्ट को दिए दस्तावेज में कहा गया है कि 7 मुस्लिम देशों पर लगाए गए 'ट्रैवल बैन' पर लंबी मुकदमेबाजी के बजाए इसमें बदलाव किया जाएगा।

Advertisement
ट्रेवल बैन ऑर्डर में जल्द ही बदलाव करेंगे डोनाल्ड ट्रंप

Admin

  • February 17, 2017 3:11 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
वाशिंगटन : अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप जल्द ही अपने ट्रैवेल बैन ऑर्डर में बदलाव करेंगे. ट्रंप सरकार द्वारा कोर्ट को दिए दस्तावेज में कहा गया है कि 7 मुस्लिम देशों पर लगाए गए ‘ट्रैवल बैन’ पर लंबी मुकदमेबाजी के बजाए इसमें बदलाव किया जाएगा।
 
ट्रंप ने पिछले 27 जनवरी को इस बारे में एक एक्जीक्यूटिव ऑर्डर जारी किया था. जिसमें सात मुस्लिम देशों (ईरान, इराक, लीबिया, सूडान, सोमालिया, सीरिया और यमन) के नागरिकों पर अमेरिका में प्रवेश पर 90 दिनों के लिए अस्थाई रुप से प्रतिबंध लगा दिया गया था.
 
 
ट्रंप के ट्रैवेल बैन के फैसले पर अमेरिकी जज ने रोक लगा दी थी. जज ने यह रोक वाशिंगटन राज्य और मिनेसोटा की ओर से शासकीय आदेश पर राष्ट्रव्यापी रोक लगाने के लिए की गई अपील के बाद लगाई थी. ट्रंप के इस फैसले के कारण पूरे अमेरिका में कानूनी लड़ाईयां शुरु हो गई हैं और देशभर में विरोध हो रहा है.
 

कोर्ट ने शरणार्थियों और सात मुस्लिम बहुल देशों के नागरिकों पर प्रतिबंध वाले ट्रंप के फैसले पर से रोक हटाने से इनकार कर दिया था। ट्रंप सरकार का कहना है कि सुरक्षा से जुड़े फैसलों पर निर्णय लेने का अधिकार कोर्ट के पास नहीं है.
 
 
बता दें कि ट्रंप ने अपने चुनावी भाषणों में भी इस मुद्दे को जोर-शोर से उठाया था. उनके इस फैसले की इस समय दुनियाभर में आलोचना हो रही है. डिपार्टमेंट ने कहा है कि जल्द से जल्द नया बैन ऑर्डर जारी किया जाएगा.
 

Tags

Advertisement