Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • मोदी का चीन के पीएम को दिया बधाई संदेश हुआ वायरल

मोदी का चीन के पीएम को दिया बधाई संदेश हुआ वायरल

बीजिंग. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से चीनी समकक्ष ली केचियांग को दिया गया संदेश चीन में वायरल हो गया है. मोदी  का कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ चाइना (सीपीसी) की स्थापना की 94वीं वर्षगांठ पर दी शुभकामनाएं देने का यह संदेश थोड़ी ही देर में री-ट्वीट हो गया.चीन की ट्विटर समतुल्य वेबसाइट ‘वीबो’ पर मोदी के […]

Advertisement
  • July 1, 2015 1:13 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago

बीजिंग. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से चीनी समकक्ष ली केचियांग को दिया गया संदेश चीन में वायरल हो गया है. मोदी  का कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ चाइना (सीपीसी) की स्थापना की 94वीं वर्षगांठ पर दी शुभकामनाएं देने का यह संदेश थोड़ी ही देर में री-ट्वीट हो गया.चीन की ट्विटर समतुल्य वेबसाइट ‘वीबो’ पर मोदी के 1,70,000 फॉलोअर्स हैं.

चीन के एकमात्र अंग्रेजी समाचारपत्र  के अनुसार, मोदी ने बुधवार सुबह ‘हैप्पी बर्थडे’ संदेश भेजा. मोदी ने संदेश भेजा था, ‘प्रधानमंत्री मैं आपको जन्मदिन की बधाई देता हूं और आपकी दीर्घायु की कामना करता हूं. मैं मई की हमारी मुलाकात को बड़े शौक से याद करता हूं.’ मोदी के इस संदेश को 1,800 कमेंट मिले.

Tags

Advertisement