Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन के सौतेले भाई की हत्या

उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन के सौतेले भाई की हत्या

उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग के सौतेले भाई की मलेशिया में हत्या कर दी गई है. हत्या जहरीली सुई चुभाकर की गई है. किम जोंग नैम को कुआलालंपुर हवाई अड्डे पर दो महिला जासूसों ने जहर की सुई चुभा दी.

Advertisement
  • February 15, 2017 3:58 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
कुआलालंपुर : उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग के सौतेले भाई की मलेशिया में हत्या कर दी गई है. हत्या जहरीली सुई चुभाकर की गई है. किम जोंग नैम को कुआलालंपुर हवाई अड्डे पर दो महिला जासूसों ने जहर की सुई चुभा दी.
 
बताया जा रहा है कि महिलाएं उत्तर कोरियाई एजेंट थीं.  हत्या करने के बाद वे फरार हो गईं. हांलाकि अभी तक उत्तर कोरिया के किसी अधिकारी ने इस पर कोई टिप्पणी नहीं की है. वहां से अभी तक हत्या की पुष्टि भी नहीं की गई है.
 
 
मलेशिया में कुआलंपुर हवाई अड्डे के प्रभारी पुलिस अधिकारी उपायुक्त अब्दुल अजीज अली ने बताया कि एक कोरियाई को हवाई अड्डे पर बीमार पाया गया, जिसके बाद स्टाप उसे उठाकर अस्पताल ले गया लेकिन उसकी मौत रास्ते में ही हो गई।
 
 
इससे पहले उत्तर कोरियाई नेता के चाचा जांग सोंग-थाएक की दिसंबर 2013 में हत्या हुई थी. 
 
 
 
 

Tags

Advertisement