Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • पाकिस्तान : हाई कोर्ट के आदेश के बाद टीवी पर दिखाई जाएंगी भारतीय फिल्में

पाकिस्तान : हाई कोर्ट के आदेश के बाद टीवी पर दिखाई जाएंगी भारतीय फिल्में

नई दिल्ली: पाकिस्तान में मौजूद बॉलीवुड प्रेमियों के लिए एक खुशखबरी है. दरअसल, पाकिस्तान में टीवी पर भारतीय फिल्में दिखाने पर लगी रोक को हटा दिया गया है. यह फैसला पाकिस्तान सुप्रीम कोर्ट ने एक याचिका पर सुनवाई करते हुए सुनाया है.    पाकिस्तान में जल्द ही रिलीज होंगी भारतीय फिल्में, हटेगा बैन   दरअसल, […]

Advertisement
  • February 14, 2017 10:14 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: पाकिस्तान में मौजूद बॉलीवुड प्रेमियों के लिए एक खुशखबरी है. दरअसल, पाकिस्तान में टीवी पर भारतीय फिल्में दिखाने पर लगी रोक को हटा दिया गया है. यह फैसला पाकिस्तान सुप्रीम कोर्ट ने एक याचिका पर सुनवाई करते हुए सुनाया है. 
 
 
दरअसल, लियो कम्युनिकेशन ने कोर्ट ने एक याचिका दायर की थी, जिसमें  केबल टेलीविजन नेटवर्क पर भारतीय कार्यक्रम प्रसारित करने पर लगे प्रतिबंध को चुनौती दी गई थी. इस याचिका में कहा गया था कि टेलीविजन चैनलों को लाइसेंस एस्टैबलिश एंड ऑपरेट सैटेलाइट टीवी ब्रॉडकास्ट चैनल स्टेशन के उपबंध के तहत भारतीय फिल्में प्रसारित करने की अनुमति होनी चाहिए. 
 
 
याचिका में यह भी दलील दी गई कि पीईएमआरए के साथ हुए लाइसेंस समझौते के तहत ‘मनोरंजन’ की परिभाषा में भारतीय फिल्में भी आती हैं.  आगे कहा गया कि इसे देखते हुए उनके प्रसारण पर लगी रोक भी हटनी चाहिए. इस मामले पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने अब पाकिस्तान केबल पर भारतीय फिल्मों की लगी रोक हटा दी है. केबल टेलीविजन नेटवर्क पर भारतीय कार्यक्रम प्रसारित करने पर लगे प्रतिबंध को चुनौती देते हुए लियो कम्युनिकेशन ने कोर्ट ने एक याचिका दायर की थी 
 

Tags

Advertisement