तहमीना जांजुआ बनीं पाकिस्तान की पहली महिला विदेश सचिव

तहमीना जंजुआ पाकिस्तान की पहली महिला विेदेश सचिव बनी हैं. वे एजाज अहमद की जगह लेंगी. वे इस समय संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान की स्थायी प्रतिनिधि हैं.

Advertisement
तहमीना जांजुआ बनीं पाकिस्तान की पहली महिला विदेश सचिव

Admin

  • February 14, 2017 4:20 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
इस्लामाबाद : तहमीना  जांजुआ पाकिस्तान की पहली महिला विदेश सचिव बनी हैं. वे एजाज अहमद की जगह लेंगी. वे इस समय संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान की स्थायी प्रतिनिधि हैं.
 
पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय के अनुसार एजाज अहमद चौधरी को अमेरिका में पाकिस्तान का राजदूत बनाया गया है. 
 
पाकिस्तान विदेश सचिव की रेस में भारत में पाकिस्तान के उच्चायुक्त अब्दुल बासित और चीन में पाकिस्तान के राजदूत मसूद खालिद भी थे. तहमीना ने दोनों को पछाड़ते हुए यह पद हासिल किया है.
 
वे पाकिस्तान की 29 वीं विदेश सचिव हैं. पाकिस्तानी विदेश विभाग ने कहा, ‘तहमीना जांजुआ मार्च, 2017 के पहले सप्ताह में विदेश सचिव का पदभार संभालेंगी’. 
 
वे एक अनुभवी डिप्लोमेट हैं. उनके पास 32 साल का अनुभव है. तहमीना जांजुआ ने इस्लामाबाद स्थित कायद-ए-आजम विश्वविद्यालय और न्यूयॉर्क स्थित कोलंबिया विश्वविद्यालय से मास्टर डिग्री हासिल की.

Tags

Advertisement