Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • टूटने वाला है अमेरिका का सबसे ऊंचा बांध, खतरे में 20 हजार हिंदुस्तानियों की जान !

टूटने वाला है अमेरिका का सबसे ऊंचा बांध, खतरे में 20 हजार हिंदुस्तानियों की जान !

उत्तरी कैलिफोर्निया के यूबा शहर में बना ओरविल डैम अमेरिका का सबसे ऊंचा बांध माना जाता है लेकिन बांध में एक बड़ा छेद होने के बाद उसके टूटने का खतरा पैदा हो गया है. सबसे अहम बात ये है कि इस ओरविल डैम के आसपास करीब 1 लाख 62 हजार लोग रहते हैं. जिसमें 13 फीसदी लोग भारतीय हैं.

Advertisement
  • February 13, 2017 2:34 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
कैलिफोर्निया: उत्तरी कैलिफोर्निया के यूबा शहर में बना ओरविल डैम अमेरिका का सबसे ऊंचा बांध माना जाता है लेकिन बांध में एक बड़ा छेद होने के बाद उसके टूटने का खतरा पैदा हो गया है. सबसे अहम बात ये है कि इस ओरविल डैम के आसपास करीब 1 लाख 62 हजार लोग रहते हैं. जिसमें 13 फीसदी लोग भारतीय हैं. इन 13 फीसदी लोगों में पंजाबी खासकर सिख समुदाय के लोग हैं.
 
यानी करीब-करीब 20 हजार हिंदुस्तानियों की ज़िंदगी पर खतरा मंडरा रहा था. जिसके बाद स्थानीय प्रशासन ने इस इलाके को खाली करा लिया. आशंका जताई जा रही है कि ये बांध कभी भी टूट सकता है और अगर ऐसा हुआ. तो बड़ी तबाही मच सकती है. फिलहाल, प्रशासन की तरफ से बांध की मरम्मत का काम जारी है तो दूसरी ओर यहां मौजूद लोगों को सुरक्षित जगह पर भेजा जा रहा है.
 
बता दें कि यूबा शहर इसलिए भी अहम है क्योंकि ये जगह सिलीकॉन वैली और सैन फ्रांसिस्को से बेहद करीब है. यही वजह है कि इसको बिजनेस हब के तौर पर गिना जाता है. जाहिर है स्थानीय प्रशासन ना सिर्फ तमाम एहतियात के तौर पर कई कदम उठा रहा है बल्कि किसी भी खतरे को टालने की पूरी कोशिश कर रहा है. करीब 800 फीट की ऊंचाई पर बना यह ओरविल डैम 1968 में बनकर तैयार हुआ था.
 

Tags

Advertisement