इस्लामाबाद : पाकिस्तानी सीनेट के उप सभापति को वीजा देने से अमेरिका के इनकार के बाद पाकिस्तानी सांसद बुरी तरह भड़के गए हैं. इस घटना से खफा पाकिस्तानी सांसदों ने अमेरिका का बॉयकॉट करने की धमकी दी है. बता दें कि पाकिस्तानी सीनेट के उप सभापति और जमीयत उलेमा इस्लाम फज्ल (JUI-F) के महासचिव मौलाना अब्दुल गफूर हैदरी को अमेरिका ने वीजा देने से इनकार कर दिया है.
अमेरिकी वीजा नहीं मिलने के कारण हैदरी को अपना दो दिवसीय अमेरिकी दौरा रद्द करना पड़ा है. बताया जा रहा है कि हैदरी संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में 13 और 14 फरवरी को होने वाली इंटर- पार्ल्यामेंटरी यूनियन की बैठक में शामिल होने न्यूयॉर्क जाने वाले थे. लेकिन अमरीका के इंकार के बाद हैदरी इस बैठक में हिस्सा नहीं ले पाएंगे.
बता दें कि मौलाना हैदरी कट्टरपंथी संगठन JUI-F से ताल्लुक रखते हैं, जो अमेरिका विरोधी रुख के लिए जाना जाता है. हैदरी का वीजा रद्द होने के बाद पाकिस्तानी सेनेट के सभापति रजा रब्बानी के निर्देश पर दोनों सेनेटरों की यात्रा को अब रद्द कर दिया गया है. पाकिस्तान के अंग्रेजी अखबार एक्सप्रेस टिब्यून के अनुसार सीनेट सचिवालय ने दोनों सांसदों को वीजा अनुमति दिए जाने का आवेदन दो सप्ताह पूर्व दिया था. लेकिन दो दिन पहले सचिवालय को पता चला कि हैदरी को वीजा अनुमति नहीं मिली है.