Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • दुबई में 3 भारतीय नागरिकों की मौत, सुषमा स्वराज ने मांगी रिपोर्ट

दुबई में 3 भारतीय नागरिकों की मौत, सुषमा स्वराज ने मांगी रिपोर्ट

संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में तीन भारतीय नागरिकों की डीजल टैंक में दम घुटने से मौत हो गई है. इसे लेकर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने संयुक्त अरब अमीरात में भारतीय दूतावास के अधिकारियों को मामले में स्थानीय पुलिस की जांच पर नजर रखें का निर्देश दिया है.

Advertisement
  • February 13, 2017 4:36 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली. संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में तीन भारतीय नागरिकों की डीजल टैंक में दम घुटने से मौत हो गई है. इसे लेकर  विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने संयुक्त अरब अमीरात में भारतीय दूतावास के अधिकारियों को मामले में स्थानीय पुलिस की जांच पर नजर रखें का निर्देश दिया है.
 

 
 
सुषमा स्वराज ने मामले में ट्वीट कर कहा है कि दुबई में महावाणिज्य दूतावास ने मुझे तीन भारतीय नागरिकों किशन सिंह, मोहन सिंह और उजेंद्र सिंह की दुखद मौत के बारे में जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि ये सभी शारजाह में डीजल टैंक का कारोबार करने वाली अल-अमीर कंपनी के कर्मचारी थे. उन्होंने आगे यह भी है कि ऐसा लगता है कि दम घुटने से उनकी मौत हुई है.

 
सुषमा स्वराज ने ट्वीट कर संवेदना भी जताई है. उन्होंने लिखा है कि पीड़ित परिवारों के प्रति मेरी हार्दिक संदेवना है हमारा दूतावास सभी मदद और सहायता देगा. रिपोर्ट के अनुसार ये घटना अल शजा इलाके की है. पुलिस ने सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. 

Tags

Advertisement