Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के बाद पहली बार नॉर्थ कोरिया ने दागी बैलिस्टिक मिसाइल

डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के बाद पहली बार नॉर्थ कोरिया ने दागी बैलिस्टिक मिसाइल

नॉर्थ कोरिया ने रविवार को एक बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण किया है. यह जानकारी साउथ कोरिया के रक्षा मंत्रालय ने दी. मंत्रालय ने कहा कि नॉर्थ कोरिया ने अज्ञात प्रक्षेप्य को अंजाम दिया.

Advertisement
  • February 12, 2017 3:35 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: नॉर्थ कोरिया ने रविवार को एक बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण किया है. यह जानकारी साउथ कोरिया के रक्षा मंत्रालय ने दी. मंत्रालय ने कहा कि नॉर्थ कोरिया ने अज्ञात प्रक्षेप्य को अंजाम दिया.
 
 
रक्षा मंत्रालय से मिली जानकारी के मुताबिक डोनाल्ड ट्रंप के अमेरिकी राष्ट्रपति बनने के बाद नॉर्थ कोरिया ने इस तरह का पहला परीक्षण किया है
 
यह मिसाइल कार्यक्रम उत्तर कोरिया के पश्चिमी क्षेत्र में एक क्षेत्र से शुरू किया गया था. जापानी सागर की ओर 500 किलोमीटर सफर तय करने के बाद यह मिसाइल समुद्र में गिर गया. यह मिसाइल स्थानी समय के मुताबिक 7:55 बजे लॉन्च किया गया है.
 
गौरतलब है कि नॉर्थ कोरिया लगातार ऐसे मिसाइल और परमाणु परीक्षण करता रहता है. अमेरिका और जापान सहित कई देश इसका विरोध भी कर चुके हैं.मइसके साथ ही आक्रामक बयान भी देता रहता है.
 

Tags

Advertisement