Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • 35 Expat Hajj Pilgrims Dead in Madina Bus Crash: सऊदी अरब के मदीना में हज यात्रियों से भरी बस हादसे का शिकार, 35 श्रद्धालुओं की दर्दनाक मौत, पीएम नरेंद्र मोदी ने शोक जताया

35 Expat Hajj Pilgrims Dead in Madina Bus Crash: सऊदी अरब के मदीना में हज यात्रियों से भरी बस हादसे का शिकार, 35 श्रद्धालुओं की दर्दनाक मौत, पीएम नरेंद्र मोदी ने शोक जताया

35 Expat Hajj Pilgrims Dead in Madina Bus Crash: सऊदी अरब के मदीना शहर में गुरुवार को श्रद्धालुओं से भरी बस के पलट जाने से उसमें सवार 35 विदेशी श्रद्धालुओं की मौत हो गई और 4 अन्य घायल हो गए. सभी श्रद्धालु एशियाई मूल के हैं और हज के लिए गए थे. पीएम मोदी ने सऊदी बस क्रैश की घटना पर गहरा दुख जताया है और मृतकों की फैमिली के लिए संवेदनाएं जताई हैं.

Advertisement
35-Expat-Hajj-Pilgrims-Dead-in-Madina-Bus-Crash
  • October 17, 2019 11:44 am Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

नई दिल्ली. 35 Expat Hajj Pilgrims Dead in Madina Bus Crash: सऊदी अरब के पवित्र मदीना शहर में गुरुवार को हज यात्रियों से भरी एक बस दर्दनाक दादसे का शिकार हो गई, जिसमें 35 विदेशी श्रद्धालुओं की मौत हो गई और 4 अन्य घायल हो गए. सउदी अरब समयानुसार शाम 7 बजे मदीना शहर स्थित अल अखल में श्रद्धालुओं से भरी बस की लोडर (भारी वाहन) से टक्कर हो गई, जिसमें बस के परखच्चे उड़ गए. इस हादस के शिकार सभी श्रद्धालु एशिया मूल के हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सऊदी अरब में हुए इस भयानक हादसे पर दुख जताया है और पीड़ितो की फैमिली के प्रति संवेदनाएं व्यक्त की हैं. मदीना पुलिस के मुताबिक घायल यात्रियों को अल हमना हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है और मृतकों की पहचान की जा रही है. सभी श्रद्धालु प्राइवेट चार्चर्ड बस में थे. उल्लेखनीय है कि सऊदी शहर मक्का-मदीना में हर साल करोड़ों यात्री हज के लिए आते हैं.

सऊदी अरब सरकार के एक प्रवक्ता ने बताया कि मृतक श्रद्धालु एशियाई अरबिक मूल के हैं. हालांकि उनकी पहचान अब तक सार्वजनिक नहीं की गई है. प्रवक्ता ने बताया कि लोडर से टक्कर के बाद श्रद्धालुओं से भरी बस पलट गई. टक्कर इतनी जोरदार था कि श्रद्धालुओं को निकलने तक का मौका नहीं मिल पाया.

Also Read ये भी पढ़ें- भिखारी बनने की कगार पर पाकिस्तान, FATF ने फरवरी 2020 तक ग्रे लिस्ट में डाला

घटनास्थल सऊदी शहर मदीना से 170 किलोमीटर दूर है. यहां बता दूं कि सऊदी अरब में यह दूसरी घटना है जिसमें इतने विदेशी हज यात्रियों की मौत हुई है. इससे पहले मक्का स्थित मस्जिद अल हरम में क्रैन गिरने से करीब 400 श्रद्धालुओं की मौत हो गई थी.

Ayodhya Ram Janmabhoomi Case: आप राम मंदिर-बाबरी मस्जिद में उलझे हैं, उधर भारत में भुखमरी की स्थिति पाकिस्तान और बांग्लादेश से भी खराब निकली है

Azam Khan Cry with Tears In UP: सपा नेता आजम खान भरी सभा में रोने लगे, कहा- मुझे बकरीचोर, मुर्गीचोर कहा जा रहा

MP Congress Minister PC Sharma Remark On Hema Malini: सीएम कमलनाथ के मंत्री पीसी शर्मा बोले – मध्य प्रदेश में सांसद हेमा मालिनी के गालों जैसी चिकनी सड़के बनवाएंगे

Tags

Advertisement