Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • पाकिस्तान: महिला को मिली नौकरी करने की सजा, भाई ने मारी चार गोलियां

पाकिस्तान: महिला को मिली नौकरी करने की सजा, भाई ने मारी चार गोलियां

पाकिस्तान में ऑनर किलिंग का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां एक महिला को उसके चचेरे भाई ने सिर्फ इसलिए गोली मार दी क्योंकि वह नौकरी करती थी.

Advertisement
  • February 10, 2017 5:05 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
इस्लामाबाद: पाकिस्तान में ऑनर किलिंग का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां एक महिला को उसके चचेरे भाई ने सिर्फ इसलिए गोली मार दी क्योंकि वह नौकरी करती थी.
 
पाकिस्तान में सोशल मीडिया पर #Justice_for_Hina_Shahnawaz ट्रेंड कर रहा है. दरअसल हिना शाहनवाज़ नाम की ये महिला इस्लामाबाद में एक गैर सरकारी संगठन में काम कर रही थी. हिना ने पेशावर से एम. फिल. किया था. पिता और भाई की मौत के बाद हिना पर ही अपने परिवार को चलाने का भर था. वह अपनी मां और छोटे भाई के साथ रहती थी.
 
अपना परिवार चलने के लिए हिना नौकरी करती थी. यह बात उसके चचेरे भाई को नहीं पसंद थी. जिसे लेकर हिना और उसके चचेरे भाई में तकरार हो गई. मामला इतना बढ़ा कि गुस्से में आकर हिना के भाई ने उस पर चार गोलियां दाग दी.
 
 
पुलिस ने इस मामले में अब तक पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. जबकि मुख्य आरोपी अभी भी फरार बताया जा रहा है. इससे पहले भी झूठी शान के चलते पाकिस्तानी मॉडल कंदील बलूच की हत्या उनके भाई ने कर दी थी. 

Tags

Advertisement