नई दिल्ली : पाकिस्तान ने दावा किया है कि भारत गुप्त परमाणु शहर बना रहा है. भारत ने पाकिस्तान के इस आरोप को खारिज किया है और कहा है कि यह आरोप बेबुनियाद है.
भारतीय विदेश मंत्रालय ने पाकिस्तान के इस दावे का खंडन किया है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने कहा कि गुप्त परमाणु शहर बनाने की बात बिल्कुल गलत है.
विकास स्वरुप ने कहा है कि यह बयान ऐसे देश की ओर से आया है जिसका परमाणु अप्रसार का रिकॉर्ड बेहद खराब रहा है और इसे सारी दुनिया जानती है. पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय का दावा है कि भारत के दक्षिणी क्षेत्र में एक गुप्त परमाणु शहर का निर्माण किया जा रहा है.
यह दावा पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता नफीस ज़करिया ने किया है. उन्होंने साप्ताहिक प्रेस ब्रीफिंग के दौरान की. ज़करिया ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय समुदाय को भारत के इस अभियान का संज्ञान लेना चाहिए. उन्होंने कहा कि भारत के हथियारों के तेजी से विस्तार पर अंकुश लगाना चाहिए.
जकरिया के इन आरोपों को भारत सरकार ने पूरी तरह खंडन किया है. भारत का कहना है कि यह पाक प्रायोजित आतंकवाद और आतंकवादी गतिविधियों से ध्यान हटाने के लिए पाकिस्तान की नई चाल है.