Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • लंदन के होटल ने एयर इंडिया कर्मियों पर लगाया खाना चोरी करने का आरोप !

लंदन के होटल ने एयर इंडिया कर्मियों पर लगाया खाना चोरी करने का आरोप !

यूनाइटेड किंगडम में लंदन के एक होटल ने एयर इंडिया के कर्मचारियों पर बफे से खाना चुराने का आरोप लगाया है. होटल का कहना है कि कुछ कर्मचारी नियमित रूप से ये काम करते है.

Advertisement
  • February 8, 2017 4:16 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
लंदन : यूनाइटेड किंगडम में लंदन के एक होटल ने  एयर इंडिया के कर्मचारियों पर बफे से खाना चुराने का आरोप लगाया है. होटल का कहना है कि कुछ कर्मचारी नियमित रूप से ये काम करते है.
 
इस मामले में होटल की तरफ से एक ई-मेल एयरलाइन को भी भेजा गया है. जिसमे कहा गया है कि एयरलाइन के कुछ क्रू-मेंबर सुबह के नाश्ते पर खाली डिब्बों के साथ आते है और उन डिब्बों में खाना भर कर ले जाते है. ये कर्मचारी ऐसा नियमित रूप से कर रहे है. एयरलाइन को ये ई-मेल होटल के असिस्टेंट जनरल मैनेजर की तरफ से भेजा गया है.
 
 
एयर इंडिया ने इस बात की पुष्टि की है है उन्हें इस सम्बन्ध में एक ई-मेल प्राप्त हुआ है. पर प्रथम दृष्टया यह ई-मेल फर्जी लगता है क्योंकि एक असिस्टेंट जनरल मैनेजर के पास पैन इंडिया सर्कुलर भेजने का अधिकार नहीं है. एयरलाइन के क्रू के सदस्यों ने भी इस बात की पुष्टि की है कि इस सम्बन्ध उन सभी पत्र प्राप्त हुए है. 

Tags

Advertisement