Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • बलूचिस्तान में 6.6 तीव्रता के भूकंप से कांपी धरती, लोगों के बीच दहशत का माहौल

बलूचिस्तान में 6.6 तीव्रता के भूकंप से कांपी धरती, लोगों के बीच दहशत का माहौल

पाकिस्तान के अशांत बलूचिस्तान प्रान्त में बुधवार की सुबह भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. इन झटकों से सीपीईसी को जोड़ने वाला ग्वादर बन्दरगाह भी हिल गया.

Advertisement
  • February 8, 2017 3:28 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
इस्लामाबाद: पाकिस्तान के अशांत बलूचिस्तान प्रान्त में बुधवार की सुबह भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. इन झटकों से सीपीईसी को जोड़ने वाला ग्वादर बन्दरगाह भी हिल गया.
 
एस जियोलॉजिकल सर्वे के अनुसार बुधवार तड़के सुबह तीन बजकर चार मिनट पर भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. भूकंप का केंद्र पाकिस्तान के तटीय शहर पासनी के दक्षिण पश्चिम से 20 किलोमीटर की दूरी पर 25.9 किलोमीटर की गहराई पर बताया जा रहा है. इस भूकंप की तीव्रता 6.6 बताई जा रही है. अभी तक इसमें किसी भी प्रकार के जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है.
 
गौरतलब है कि दो दिन पहले ही उत्तरी पाकिस्तान 5.8 की मध्यम तीव्रता वाला भूकंप आया था, जिसके झटके दिल्ली ममे भी महसूस किए गए थे.
 
दरअसल पाकिस्तान भारतीय और यूरेशियाई टेक्टॉनिक प्लेटों के बीच और संधु-त्संग्पो सिवनी जोन में स्थित है. जो भूकंप आने की दृष्टि से अधिक संवेदनशील इलाकों में से एक है. इससे पहले भी इस क्षेत्र में कई भूकंप आ चुके है. 

Tags

Advertisement