Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • परमाणु सुरक्षा पर तीन दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय बैठक आज से शुरू , भारत करेगा मेजबानी

परमाणु सुरक्षा पर तीन दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय बैठक आज से शुरू , भारत करेगा मेजबानी

दिल्ली में आज से अंतर्राष्ट्रीय परमाणु सुरक्षा बैठक शुरु हो रही है. भारत अंतरराष्ट्रीय परमाणु सुरक्षा बैठक की मेजबानी करेगा जिसमें 100 से अधिक देशों के प्रतिनिधि शामिल होंगे. यह बैठक तीन दिवसीय है जिसका उद्घाटन विदेश सचिव एस. जयशंकर करेंगे.

Advertisement
  • February 8, 2017 3:21 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : दिल्ली में आज से अंतर्राष्ट्रीय परमाणु सुरक्षा बैठक  शुरु हो रही है. भारत अंतरराष्ट्रीय परमाणु सुरक्षा बैठक की मेजबानी करेगा जिसमें 100 से अधिक देशों के प्रतिनिधि शामिल होंगे. यह बैठक तीन दिवसीय है जिसका उद्घाटन विदेश सचिव एस. जयशंकर करेंगे.
 
भारत का कहना है कि आतंकवादियों द्वारा जन संहार के हथियारों और संबंधित चीजों का संभावित इस्तेमाल अब सैद्धांतिक विषय नहीं है. विदेश मंत्रालय परमाणु उर्जा विभाग के समन्वय से आज से दस फरवरी तक ‘ग्लोबल इनीशिएटिव टू कम्बैट न्यूक्लियर टेररिज्म’ की क्रियान्वयन एवं आकलन समूह बैठक की मेजबानी कर रहा है.
 
 
विभिन्न सहयोगी देशों और अंतरराष्ट्रीय संगठनों के करीब 150 प्रतिनिधि इस कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस बैठक का आयोजन परमाणु उर्जा मंत्रालय के सहयोग से विदेश मंत्रालय कर रहा है. बैठक का समापन परमाणु उर्जा आयोग के सदस्य डॉ आर बी ग्रोवर के भाषण के साथ होगा.
 
 

Tags

Advertisement