काबुल में सुप्रीम कोर्ट के पास बम धमाका, 19 की मौत और 38 घायल

अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में बम विस्फोट होने की खबर है. यह धमाका काबुल में सुप्रीम कोर्ट की इमारत के पास हुआ है, जिसमें अब तक 19 लोगों की मौत हो चुकी है और 38 घायल हैं.

Advertisement
काबुल में सुप्रीम कोर्ट के पास बम धमाका, 19 की मौत और 38 घायल

Admin

  • February 7, 2017 12:22 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
काबुल : अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में बम विस्फोट होने की खबर है. यह धमाका काबुल में सुप्रीम कोर्ट की इमारत के पास हुआ है, जिसमें अब तक 19 लोगों की मौत हो चुकी है और 38 घायल हैं. 
 
गृह मंत्रालय के प्रवक्ता नजीबुल्ला दानिश ने बताया है कि एक पैदल आत्मघाती हमलावर ने उस समय ये हमला किया जब अदालत परिसर में पार्किंग स्थल में कर्मचारी बस में सवार हो रहे थे. हमला उस सड़क पर हुआ जो अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे से अमेरिकी दूतावास की आेर जाती है. यह एक आत्मघाती हमला था. अभी तक किसी भी आतंकी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है. 
 
 
पिछले महीने भी धमाका

स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता वहीद मजरूह ने हताहतों की संख्या की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि घायलों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं. पुलिस ने कोर्ट परिसर के आसपास सड़क पर आवाजाही बंद कर दी है. वहां पर बड़ी संख्या में अदालत में काम करने वाले कर्मचारियों के परिजन पहुंचने लगे थे. 
 
 
घटनास्थल पर एंबुलेंस और दमकल गाड़ियां भी पहुंच गई थीं. बता दें कि पिछले महीने काबुल में संसद के पास तालिबान ने दो धमाके किए थे. इस धमाके में करीब 30 लोगों की मौत हो गई थी जबकि 80 घायल हो गए थे.

Tags

Advertisement