टोक्यो. जापान में मंगलवार को बुलेट ट्रेन में आग लग गई. हादसे में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए और आठ लोग घायल हुए हैं. घटना शिंकानसेन बुलेट ट्रेन में हुई. ‘बीबीसी’ की रिपोर्ट के अनुसार, जापान रेल के प्रवक्ता ने बताया कि ट्रेन में मौजूद एक यात्री ने अपने ऊपर तेल डालकर […]
टोक्यो. जापान में मंगलवार को बुलेट ट्रेन में आग लग गई. हादसे में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए और आठ लोग घायल हुए हैं. घटना शिंकानसेन बुलेट ट्रेन में हुई.
‘बीबीसी’ की रिपोर्ट के अनुसार, जापान रेल के प्रवक्ता ने बताया कि ट्रेन में मौजूद एक यात्री ने अपने ऊपर तेल डालकर आग लगा ली थी, जिसके बाद आग पूरे कोच में फैल गई. घटना का पता चलते ही पूर्वाह्न् 11.30 बजे ट्रेन को कानागावा प्रांत में शिन-योकोहामा और ओडावारा स्टेशन के बीच रोक दिया गया. बचावकर्मियों का कहना है कि हादसे में कई और लोगों के मारे जाने की भी आशंका है.
IANS