Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • ‘इस्लामिक आतंकवाद’ को खत्म करके रहेंगे- डोनाल्ड ट्रंप

‘इस्लामिक आतंकवाद’ को खत्म करके रहेंगे- डोनाल्ड ट्रंप

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस्लामिक आतंकवाद को हराने का संकल्प दोहराया है. इस्लामिक आतंकवाद को कड़ा संदेश देते हुए ट्रंप ने कहा है कि वे इस्लामिक आतंकवाद को खत्म करके रहेंगे.

Advertisement
  • February 7, 2017 5:13 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
वाशिंगटन : अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस्लामिक आतंकवाद को हराने का संकल्प दोहराया है. इस्लामिक आतंकवाद को कड़ा संदेश देते हुए ट्रंप ने कहा है कि वे इस्लामिक आतंकवाद को खत्म करके रहेंगे. 
 
ट्रंप ने कहा विनाश की पुजारी और मौत का जश्न मनाने वाली ताकतों को अमेरिका और उसके सहयोगी मिलकर हराएंगे. उन्होंने कहा वे आतंकवादियों को देश में पैर नहीं जमाने देंगे. ट्रंप ने यह बात इमिग्रेशन बैन के फैसले का बचाव करते हुए यह बात कही.
 
 
बता दें कि ट्रंप ने सात दोशों सीरिया, इराक, ईरान, यमन, सूडान, सोमालिया और लीबिया के लोगों के अमेरिका में प्रवेश पर रोक लगाया है. ट्रंप के इस फैसेले पर अमेरिका की एक अदालत ने फिलहाल रोक लगा दिया है.
 
 
ट्रंप ने कहा की ISIS दुनिया भर में अत्याचार कर रहा है और लोगों की हत्यायें कर रहा है. उन्होंने कहा कि इस्लामिक आतंकवादी अमेरिका पर हमला करना चाहते हैं. जैसा कि उन्होंने 9/11, बोस्टन से ऑरलैंड, सैन बर्नार्डिनो और पूरे यूरोप में किया। ट्रंप ने ये बातें अमेरिका के आर्मी, नेवी और एयरफोर्स और मरीन्स के जवानों के साथ लंच के बाद कही.
 

Tags

Advertisement