इस्लामाबाद: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने एक बार फिर कश्मीर का राग अलापा है. उन्होंने कहा है कि कश्मीर भारत और पाकिस्तान के बंटवारे का अधूरा एजेंडा है. इस मुद्दे को सुलझाए बिना दोनों देशों के बीच कभी शांति नहीं हो सकती.
कश्मीर सॉलिडेटरी डे के मौके पर नवाज ने कहा कि कश्मीरियों के हक की लड़ाई में पाकिस्तान उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है. पिछले 70 साल से भारत, कश्मीर के लोगों को उनका हक देने से मना करता रहा है. उन्होंने कहा कि मैं पाकिस्तानियों से आग्रह करता हूं कि वो अपने कश्मीरी भाईयों-बहनों को मॉरल पॉलिटिकल सपोर्ट करें.
नवाज ने कहा कि कश्मीर में जनमत संग्रह कराया जाना चाहिए. कश्मीर मसले पर तीसरे पक्ष की मध्यस्थता जरूरी है. संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्ताव से ही कश्मीर का हल निकल सकेगा.
बता दें कि पाकिस्तान हर साल 5 फरवरी को ‘कश्मीर दिवस’ मनाता है. इस दिन पूरे पाकिस्तान में नेशनल हॉलिडे रहता है और कश्मीर के लिए हर जगह रैलियां निकाली जाती हैं. पाकिस्तान में ‘कश्मीर दिवस’ का पहल बार आयोजन ‘जमात-ए-इस्लामी’ संगठन ने 1990 में किया था.