‘कश्मीर दिवस’ पर PoK की जनता ने मांगी पाकिस्तान से आजादी

पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में रविवार को पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) के लोगों ने खुलकर विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शन कर लोगों ने सड़कों पर उतरकर पाकिस्तान से आजादी के नारे लगाए.

Advertisement
‘कश्मीर दिवस’ पर PoK की जनता ने मांगी पाकिस्तान से आजादी

Admin

  • February 5, 2017 12:48 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में रविवार को पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) के लोगों ने खुलकर विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शन कर लोगों ने  सड़कों पर उतरकर पाकिस्तान से आजादी के नारे लगाए. यहां के लोगों ने पाकिस्तान पर आरोप लगाए कि नवाज सरकार और ISI यहां की मासूम जनता पर अत्याचार कर रही है. प्रर्दशन कर रहे लोगो ने पोस्टर और बैनर लेकर प्रदर्शन किया.
 
 
‘महिलाओं पर जुर्म करती है पाक सेना’
प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना है कि पाकिस्तान की सेना और ISI पीओके के महिलाओं पर अत्याचार करती है और नेताओं और सामाजिक कार्यकर्ताओं को बुरी तरह प्रताड़ित करती है. यहां के सारे निर्णय ISI ही करती है. स्थानीय युवकों का कहना है कि  जो जिहाद में शामिल नहीं होते उसे ISI उठाकर ले जाती है. पाकिस्तान की सरकार उनके साथ भेदभाव करती है और उन्हें मूलभूत सुविधाएं भी नहीं दी जादी हैं.
 
 
गिलगित-बालिस्तान का भी यही हाल
गिलगित-बालिस्तान की हालत भी PoK से बेहतर नहीं है. हाल ही में पाकिस्तान की सरकार ने पत्रकारों के खिलाफ एक बड़ा अभियान चलाया. पाकिस्तान सरकार द्वार यहां के नागरिकों की आजादी छीनी जा रही है. इन्हें न तो बोलने की आजादी है, ना ही लिखने की. यहां के स्थानीय पत्रकारों को सच छापने पर पाबंदी लगाई जाती है. उन्हें टॉर्चर किया जाता है. 

 
 
बेनकाब हुआ पाकिस्तान
एक तरफ पाकिस्तान कश्मीर में अलगावादियों को शह देता है, सीमा पार से आतंकियों की खेप भेजता है और भारत पर लोगों की भावनाओं को दबाने का आरोप लगाता है, दूसरी तरफ PoK के लोगों  की आवाज को खामोश करने की साजिश रचता है. अब PoK के लोग पाकिस्तान की साजिश के खिलाफ सड़क पर उतर आए हैं.

Tags

Advertisement