पाकिस्तान ने फिर अलापा ‘कश्मीर राग’, सरताज अजीज बोले- टर्निंग प्वाइंट थी बुरहान वानी की मौत

नवाज शरीफ के विदेश मामलों के सलाहकार सरताज अजीज ने एक बार फिर से कश्मीर का राग अलापा है. अजीज ने कहा है कि बुरहान वानी की मौत कश्मीर के लिए एक टर्निंग प्वाइंट की तरह थी. अजीज ने बुरहान की मौत के बाद कश्मीर में हिंसा को युवाओं का आंदोलन करार दिया.

Advertisement
पाकिस्तान ने फिर अलापा ‘कश्मीर राग’, सरताज अजीज बोले- टर्निंग प्वाइंट थी बुरहान वानी की मौत

Admin

  • February 5, 2017 6:04 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
इस्लामाबाद : नवाज शरीफ के विदेश मामलों के सलाहकार सरताज अजीज ने एक बार फिर से कश्मीर का राग अलापा है. अजीज ने कहा है कि बुरहान वानी की मौत कश्मीर के लिए एक टर्निंग प्वाइंट की तरह थी. अजीज ने बुरहान की मौत के बाद कश्मीर में हिंसा को युवाओं का आंदोलन करार दिया. 
 
 
पाकिस्तानी प्रधानमंत्री के सलाहकार सरताज अजीज ने पांच फरवरी को हर साल मनाए जाने वाले ‘कश्मीर एकजुटता दिवस’ के मौके पर एक कार्यक्रम में यह बात कही. अजीज ने दावा किया कि भारतीय सुरक्षा बलों द्वारा आठ जून को वानी को मार गिराने के बाद हुई हिंसा में कई मौतें हुईं और कई लोग या तो पूरी तरह से या आंशिक रूप से दृष्टिहीन हो गए.
 
 
बता दें कि पाकिस्तान पिछले कुछ सालों से 5 फरवरी को कश्मीर एकजुटता दिवस (कश्मीर सॉलिडेटरी डे) मनाता है. इस दौरान अजीज ने दावा किया कि बुरहान की मौत की आड़ लेकर भारतीय सिक्युरिटी फोर्सेस ने कश्मीर में कई हत्याएं कीं. साथ ही भारत का बेहरम रवैया बीते 7 महीने चलता रहा. हालांकि इससे कश्मीरियों को अधिकार देने का मुद्दा खत्म नहीं होगा.

Tags

Advertisement