Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • फ्रांस में एयरबस A320 प्लेन क्रैश, 148 यात्रियों की मौत

फ्रांस में एयरबस A320 प्लेन क्रैश, 148 यात्रियों की मौत

पेरिस. जर्मनी की सस्ती विमान सेवा जर्मनविंग्स एयरलाइन का विमान एयरबस A320 दक्षिणी फ्रांस में हादसे का शिकार हो गया है. विमान बार्सिलोना से डूसेलडर्फ की उड़ान पर था. एयरबस A320 विमान में 142 यात्रियों के साथ छह क्रू मेंबर सवार थे.फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांसुआ ओलांद के मुताबिक, इन सभी की मौत हो गई है.

Advertisement
  • March 24, 2015 2:40 pm Asia/KolkataIST, Updated 10 years ago

पेरिस. जर्मनी की सस्ती विमान सेवा जर्मनविंग्स एयरलाइन का विमान एयरबस A320 दक्षिणी फ्रांस में हादसे का शिकार हो गया है. विमान बार्सिलोना से डूसेलडर्फ की उड़ान पर था. एयरबस A320 विमान में 142 यात्रियों के साथ छह क्रू मेंबर सवार थे.फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांसुआ ओलांद के मुताबिक, इन सभी की मौत हो गई है.

खबरों के मुताबिक विमान फ्रांस की राजधानी पेरिस से करीब साढ़े सात सौ किलोमीटर दूर एल्प्स पर्वत के पास एक गांव में गिर गया. विमान का मलबा दक्षिणी फ्रांस के एक पहाड़ी गांव में देखा गया है. फ्रांस के राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने कहा है कि हादसे में किसी के बचने की उम्मीद नहीं है.

Tags

Advertisement