सीमा पर तनाव के बीच करीब एक साल बाद अपने घर पाकिस्तान लौटा पांच साल का इफ्तिकार

भारत-पाकिस्तान के बीच बाघा बॉर्डर शनिवार को एक और ऐतिहासिक लम्हे का गवाह बना. भारत ने पांच साल का बच्चा इफ्तिखार अहमद को अपनी पाकिस्तानी मां कौ सौंप दिया. दरअसल उसके भारतीय पिता बच्चे को जबरन साल 2016 में जम्मू-कश्मीर ले आए थे. पाकिस्तान ने भारत को इसके लिए शुक्रिया अदा किया.

Advertisement
सीमा पर तनाव के बीच करीब एक साल बाद अपने घर पाकिस्तान लौटा पांच साल का इफ्तिकार

Admin

  • February 4, 2017 5:51 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: भारत-पाकिस्तान के बीच बाघा बॉर्डर शनिवार को एक और ऐतिहासिक लम्हे का गवाह बना. भारत ने पांच साल का बच्चा इफ्तिखार अहमद को अपनी पाकिस्तानी मां कौ सौंप दिया. दरअसल उसके भारतीय पिता बच्चे को जबरन साल 2016 में जम्मू-कश्मीर ले आए थे. पाकिस्तान ने भारत को इसके लिए शुक्रिया अदा किया.
 
 
वाघा बॉर्डर पर पांच साल के इफ्तिखार को पाकिस्तान रेंजर्स को सौंप दिया गया जहां उसकी मां रोहिना कियानी घंटों से उसका इंतजार कर रही थी. रोहिना ने अपने बच्चे से मिलने पर कहा कि वह अपने बेटे को वापस पाकर बहुत खूश हैं. मेरे बच्चे को वापस लौटने में मदद करने के लिए मैं पाकिस्तानी सरकार की हमेशा एहसानमंद रहूंगी. मैं तो अपने बच्चे की वापसी को लेकर उम्मीद ही खो बैठी थी. आज जो हो रहा है यह मेरे लिए किसी करिश्मे से कम नहीं है.
 
 
बता दें कि इफ्तिखार की मां ने भारतीय अदालत में अर्जी दाखिल की थी और इस मामले में फैसला पिछले साल मई में ही हो गया था लेकिन सीमा पर तनाव के चलते के कारण मां और बेटे के मिलन में आठ महीने लग गए.
 
 
पिछले साल मार्च महिने में इफ्तिखार के पिता उसे भारत ले आए थे. उसका पिता जम्मू के ही रहने वाले हैं. रोहिना ने आरोप लगाया है कि है कि उसके पूर्व पति ने उससे झूठ बोला था कि वह उसको  शादी में लेकर जा रहे हैं. उसे वह पहले दुबई में ले गया और उसके बाद कश्मीर. 
 

Tags

Advertisement