Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • ट्रंप ने ईरान से कहा- आग से खेलना छोड़ दो, मैं ओबामा जैसा दयालु नहीं

ट्रंप ने ईरान से कहा- आग से खेलना छोड़ दो, मैं ओबामा जैसा दयालु नहीं

ईरान और अमेरिका के बीच तनातनी बढ़ती ही जा रही है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान को आग से न खेलने की चेतावनी दी है. ट्रंप ने ईरान से कहा है कि वे ओबामा जितना दयालु नहीं हैं. ट्वीट में ट्रंप ने कहा कि ईरान मानता नहीं हैं कि राष्ट्रपति ओबामा उनके प्रति कितने दयालु थे. मैं नहीं हूं.

Advertisement
  • February 4, 2017 5:04 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
वाशिंगटन : ईरान और अमेरिका के बीच तनातनी बढ़ती ही जा रही है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान को आग से न खेलने की चेतावनी दी है. ट्रंप ने ईरान से कहा है कि वे ओबामा जितना दयालु नहीं हैं. ट्वीट में ट्रंप ने कहा कि ईरान मानता नहीं हैं कि राष्ट्रपति ओबामा उनके प्रति कितने दयालु थे. मैं नहीं हूं.
 
बता दें कि यह तानतनी ईरान के मिसाइल परीक्षण के बाद अमेरिका द्दारा लगाए गए प्रतिबंधों के बाद शुरु हुई है. ईरान ने भी अमेरिकी पहलवानों पर प्रतिबंध लगा दिया था. दोनो देशों के बीच तनाव कोई नया नहीं है. इसके पहले भी दोनों देश कई बार आमने-सामने आ चुके हैं.
 
 
यहां तक की अमेरिका सैन्य कार्रवाई पर भी विचार कर सकता है. मिसाइल परीक्षण के बाद ही अमेरिका ने ईरान को चेतावनी दी थी. अमेरिका ने उसपर नए प्रतिबंध भी लगा दिए थे. अमेरिका प्रशासन का ईरान पर चरमपंथियों की मदद करने का आरोप है.
 
 
दुसरी तरफ ईरान ने कहा है कि उसकी मिसाइलें संयुक्त राष्ट्र प्रस्तावों का उल्लंघन नहीं हैं क्योंकि वे सिर्फ देश की सुरक्षा के लिए हैं. ईरान का कहना है कि मिसाइलों को परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम नहीं बनाया गया है.
 
इजराइल ने भी ईरान के मिसाइल परीक्षण पर ऐतराज जताया था. इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजमिन नेतन्याहू ने ईरान के बैलेस्टिक मिसाइल टेस्ट पर चिंता जताई थी और इसे  सुरक्षा परिषद के प्रस्ताव का उल्लंघन बताया था.

Tags

Advertisement