Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • ऑस्ट्रेलियाई PM से बात करते समय चढ़ा ट्रंप का पारा, बीच में ही पटक दिया फोन

ऑस्ट्रेलियाई PM से बात करते समय चढ़ा ट्रंप का पारा, बीच में ही पटक दिया फोन

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का नाम राष्ट्रपति बनने के पहले से ही काफी विवादों में जुड़ चुका है और अब एक और विवाद ट्रंप के नाम होता दिख रहा है. खबर है कि ट्रंप ने ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री मैल्कम टर्नबुल को फोन किया था, लेकिन वह टर्नबुल पर इतना भड़क गए कि उन्होंने फोन बीच में ही काट दिया.

Advertisement
  • February 3, 2017 7:52 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
वॉशिंगटन : अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का नाम राष्ट्रपति बनने के पहले से ही काफी विवादों में जुड़ चुका है और अब एक और विवाद ट्रंप के नाम होता दिख रहा है. खबर है कि ट्रंप ने ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री मैल्कम टर्नबुल को फोन किया था, लेकिन वह टर्नबुल पर इतना भड़क गए कि उन्होंने फोन बीच में ही काट दिया.
 
 
व्हाइट हाउस से मिली जानकारी के मुताबिक डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के प्रेसिडेंट बनने के बाद परंपरा के अनुसार इस वक्त सभी देशों के राष्ट्राध्यक्षों से फोन पर बात कर रहे हैं, इसी क्रम में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री टर्नबुल को भी फोन किया था, लेकिन दोनों के बीच फोन पर ही कहासुनी हो गई और ट्रंप ने गुस्से में फोन काट दिया.
 
 
दोनों देशों के राष्ट्राध्यक्षों के बीच बातचीत के लिए 1 घंटे का समय निर्धारित किया गया था, लेकिन ट्रंप ने महज 25 मिनट में ही फोन काट दिया और इसे अब तक का सबसे घटिया फोन कॉल बताया.
 
 
रिपोर्ट्स के मुताबिक ट्रंप टर्नबुल की उस बात पर भड़क गए जिसमें ऑस्ट्रेलियाई पीएम ने अमेरिका का वह वादा याद दिलाया जिसमें यह कहा गया था कि यूएस ऑस्ट्रेलिया के एक डिटेंशन सेंटर में रह रहे 1,250 शरणार्थियों को अपने यहां आने देगा.
 
इस बात पर ट्रंप ने इसे अब तक की सबसे खराब डील कहा. उन्होंने टर्नबुल पर नाराज होते हुए कहा कि वह ‘बोस्टन पर अगला बम हमला करने वालों’ को यूएस भेजने की कोशिश कर रहे हैं.
 

Tags

Advertisement