Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • ईरान ने अमेरिका को दी चेतावनी, कहा- मिसाइल मुद्दे पर तनाव पैदा न करो

ईरान ने अमेरिका को दी चेतावनी, कहा- मिसाइल मुद्दे पर तनाव पैदा न करो

अमेरिका और ईरान के बीच तनाव फिर से बढ़ गया है. ईरान के विदेश मंत्री मोहम्मद जरीफ ने अमेरिका को बैलिस्टिक मिसाइल परीक्षण पर तनाव पैदा न करने के लिए कहा है.

Advertisement
  • February 1, 2017 5:16 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
तेहरान : अमेरिका और ईरान के बीच तनाव फिर से बढ़ गया है. ईरान के विदेश मंत्री मोहम्मद जरीफ ने अमेरिका को बैलिस्टिक मिसाइल परीक्षण पर तनाव पैदा न करने के लिए कहा है. 
 
जरीफ ने यह बात ईरान की यात्रा पर आए फ्रांस के विदेश मंत्री के साथ एक संवाददाता सम्मेलन में कही. उन्होंने कहा हमें उम्मीद है कि अमेरिका ईरान के रक्षा कार्यक्रम का इस्तेमाल तनाव बढ़ाने के लिए नहीं करेगा.
 
 
बता दें कि ईरान ने हाल ही में मध्यम दूरी तक मार करने वाली मिसाइल का परीक्षण किया था. अमेरिका ने ईरानी मिसाइल परीक्षण पर चर्चा के लिए संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की आपात बैठक  बुलाई है.
 
 
एपी की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि ईरानी विदेश मंत्री ने इस बात की पुष्टि करने से मना कर दिया कि ईरान ने कोई मिसाइल परीक्षण किया है. उन्होंने कहा 2015 में विश्व शक्तियों ने जो ऐतिहासिक समझौता उनके देश के साथ किया था यह मिसाइल कार्यक्रम उसका हिस्सा नहीं है.
 
व्हाइट हाउस इरान के बैलिस्टिक मिसाइल परीक्षण से जुड़ी जानकारियों का अध्ययन कर रहा है. व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव सीन स्पाइसर ने कहा कि वे परीक्षण के बारे में और जानकारी की उम्मीद कर रहे हैं. उन्होंने कहा उन्हें नहीं पता है कि परीक्षण किस प्रकार का था.

Tags

Advertisement