वाशिंगटन : अमेरिका ने कहा है कि भारत के साथ उसके संबंध और मजबूत होंगे. व्हाइट हाउस के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा है कि डोनाल्ड ट्रंप प्रशासने के दौरान अमेरिका और भारत के संबंध और मजबूत होंगे.
बता दें पीएम मोदी और ट्रंप के बीच हाल ही में फोन पर बात हुई थी जिसमें दोनो ने एक दूसरे को अपने यहां आने का न्योता दिया था. व्हाईट हाउस के प्रेस सचिव सीन स्पाइसर ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा दोनो( डोनाल्ड ट्रंप और नरेंद्र मोदी) के बीच बातचीत बहुत अच्छी रही. उन्होनें कहा आने वाले समय में संबंध और मजबूत होंगे.
स्पाइसर ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के सीटों के विस्तार के सवाल पर कोई जवाब नहीं दिया. बता दें कि पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में भारत की स्थायी सदस्यता के दावे का समर्थन किया था.
स्पाइसर ने सुरक्षा परिषद के सीटों के विस्तार के बारे में कुछ भी कहने से इनकार कर दिया. उन्होनें एक सवाल का जवाब देते हुए कहा ट्रंप निकी हैली को संयुक्त राष्ट्र में अमेरिका की राजदूत नियुक्त होने से बहुत खुश हैं. नए राष्ट्रपति को उम्मीद है कि वे बहुत अच्छा काम करेंगी.