मुंबई हमलों के मास्टरमाइंड हाफिज सईद को घर में किया गया नजरबंद: रिपोर्ट

पाकिस्तानी सरकार ने आतंकी हाफिज सईद को घर में नजरबंद किए जाने के आदेश दिए हैं. इस बात की जानकारी पाकिस्तानी मीडिया ने पंजाब के गृह मंत्रालय के हवाले से की है. हालांकि नवाज शरीफ की सरकार ने इस बारे में अभी तक कुछ नहीं कहा है.

Advertisement
मुंबई हमलों के मास्टरमाइंड हाफिज सईद को घर में किया गया नजरबंद: रिपोर्ट

Admin

  • January 30, 2017 5:27 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
इस्लामाबाद: पाकिस्तानी सरकार ने आतंकी हाफिज सईद को घर में नजरबंद किए जाने के आदेश दिए हैं. इस बात की जानकारी पाकिस्तानी मीडिया ने पंजाब के गृह मंत्रालय के हवाले से की  है. हालांकि नवाज शरीफ की सरकार ने इस बारे में अभी तक कुछ नहीं कहा है. बता दें कि हाफिज सईद 26/11 को मुंबई में हुए आतंकी हमले का मास्टरमाइंड है. 

 
 
भारत सरकार हमेशा से ही आतंकवादी संगठन जमात उल दावा का प्रमुख हाफिज सईद की पाकिस्तान से गिरफ्तारी की मांग करती रही है. लेकिन हमेशा से ही पाकि‌स्तान इस मांग को ठुकरा रहा है. हाफिज को लाहौर के चौबुर्जी स्थित उसके घर में नजरबंद किया गया है. 
 
 
रिपोर्ट के अनुसार अमेरिका के नई सरकार का रुख इस तरह के संगठनों पर काफी कड़ाई दिखा रही है. ऐसी स्थिति में पाकिस्तानी सरकार इन पर बैन भी लगा सकती है. अब ये देखना होगा कि पाकिस्तान सरकार वाकई में सईद पर कोई कार्रवाई करती है या ये सिर्फ दिखावा करेगी.
 
 
बता दें कि पाकिस्तान के गृहमंत्री चौधरी निसार अली खान ने कहा था कि हाफिज सईद को अमेरिका ने आतंकी घोषित किया हुआ है. खान ने ये भी कहा कि सईद पर हमारी सरकार साल 2010 से ही नजर रख रहा था. खान ने कहा कि जमात साफ तौर पर बैन की हुई संस्था है. यूएन सिक्युरिटी काउंसिल भी काफी पहले उसे बैन कर चुका है, तो इस लिहाज से सरकार को उसके खिलाफ एक्शन लेना ही होगा.

Tags

Advertisement