क्यूबेक : कनाडा के क्यूबेक सिटी की एक मस्जिद में बंदूकधारियों ने फायरिंग की है जिसमें 5 लोगों की मौत हो गई है, वहीं कई लोगों के घायल होने की खबर है. इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है.
क्यूबेक पुलिस के रविवार की देर रात तीन बंदूकधारियों ने शहर के इस्लामिक कल्चरल सेंटर की मस्जिद अंधाधूंध फायरिंग की जिसमें 40 लोग मौजूद थे. हालांकि पुलिस ने मरने वालों की संख्या का खुलासा नहीं किया है.
फायरिंग के बाद सभी हमलावर मौके से फरार हो गए, हालांकि घटना के कुछ देर बाद पुलिस ने 2 संदिग्धों को गिरफ्तार कर लिया है, बाकी की तलाश जारी है. फिलहाल हमले के कारणों का पता नहीं चल पाया है और ना ही किसी संगठन ने हमले की जिम्मेदारी ली है.
वहीं सरकार ने इस हमले की नींदा करते हुए कहा कि क्यूबेक में रहने वाले मुस्लिम लोगों के साथ सरकार एकजुटता से खड़ी है. उन्होंने इस हमले को आतंकी हमला बताया.