Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • फ्रांस की आइरिस मितेनाएरेम ने जीता मिस यूनिवर्स 2017 का खिताब

फ्रांस की आइरिस मितेनाएरेम ने जीता मिस यूनिवर्स 2017 का खिताब

फ्रांस की आइरिस मितेनाएरेम ने मिस यूनिवर्स 2017 का खिताब अपने नाम कर लिया है. दुनिया भर की 58 हसिनाओं को पीछे छोड़ते हुए आइरिस अब दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला बन गई हैं.

Advertisement
  • January 30, 2017 4:46 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मनीला : फ्रांस की आइरिस मितेनाएरेम ने मिस यूनिवर्स 2017 का खिताब अपने नाम कर लिया है. दुनिया भर की 58 हसिनाओं को पीछे छोड़ते हुए आइरिस अब दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला बन गई हैं.
 
मिस यूनिवर्स 2017 के प्रतियोगिता का आयोजन फिलीपींस की राजधानी मनीला में हुआ था, जिसमें 24 वर्षीय आइरिस मितेनाएरेम को मिस यूनिवर्स का खिताब मिला और मिस हैटी राक्वेल पेलिसिएर दूसरे तथा मिस कोलंबिया एंड्रिया तोवार तीसरे नंबर पर रहीं.

 
वहीं भारत की ओर से मिस इंडिया-यूनिवर्स रोश्मिता हरिमूर्ति शामिल हुई थीं. हालांकि वह आखिरी 63 में जगह नहीं बना पाईं. 13 साल बाद फ्रांस की किसी सुंदरी को यह खिताब मिला है. मितेमाएरेम डेंटिस्ट की पढ़ाई कर रही हैं.

 

Tags

Advertisement