वॉशिंगटन : राष्ट्रपति ट्रंप के कार्यकारी आदेश के तहत सात मुसलमान बहुल देशों के लोगों को हिरासत में लिए जाने पर न्यू यॉर्क के एक जज ने रोक लगा दी है. बता दें कि ट्रंप सरकार के आदेश के खिलाफ द अमरीकन सिविल लिबर्टीज़ यूनियन (एसीएलयू) ने शनिवार को याचिका दायर की थी. एसीएलयू का कहना है कि ट्रंप के आदेश के बाद हिरासत में लिए गए लोगों को अब वापस नहीं भेजा जा सकेगा.
कोर्ट के इस फैसले के बाद शरणार्थियों के एक समूह ने अदालत के फैसले का स्वागत किया है. लोगों ने कोर्ट के फैसले पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि ये हमारे लिए बड़ा ही सुकून देने वाला आदेश है. क्योकिं ट्रंप प्रशासन के आदेश के बाद काफी शरणार्थी मुसीबत में फंस गए थे.
ईरान लगाएगा US पर बैन
वहीं ट्रंप प्रशासन के द्वारा 7 मुस्लिम देशों की अमेरिका में एंट्री पर बैन के बाद इन देशों की तरफ से इस फैसले पर कड़ी प्रतिक्रिया आनी शुरु हो गई है. उधर ईरान ने प्रतिक्रिया स्वरुप अमेरिकी नागरिकों की देश में एंट्री पर बैन लगाने का फैसला किया है.