मुस्लिम देशों को वीजा ना देने के ट्रंप के फैसले की गूगल ने की निंदा, वापस बुलाया ट्रैवलिंग स्टाफ

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की तरफ से लाई गई नई वीजा नीति पर गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने नाराजगी जताते हुए अपने ट्रैवलिंग स्टाफ को वापस बुला लिया है.

Advertisement
मुस्लिम देशों को वीजा ना देने के ट्रंप के फैसले की गूगल ने की निंदा, वापस बुलाया ट्रैवलिंग स्टाफ

Admin

  • January 28, 2017 4:35 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
न्यूयॉर्क: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की तरफ से लाई गई नई वीजा नीति पर गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने नाराजगी जताते हुए अपने ट्रैवलिंग स्टाफ को वापस बुला लिया है. 
 
गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई का कहना है कि ट्रंप प्रशासन की तरफ से मुस्लिम बाहुल्य देशों के नागरिकों के अमेरिका आने पर अस्थाई रूप से रोक लगाने के फैसले से अमेरिका में आने वाले टैलंट पर ‘बैरियर’ लगेगा.
 
ट्रंप के इस फैसले की निंदा फेसबुक के संस्थापक मार्क जकरबर्ग और नोबेल पुरस्कार विजेता मलाला युसुफजई ने भी की है. पिचाई ने अपने स्टाफ को भेजे एक ई-मेल में कहा है कि सरकार की तरफ से लिए गए इस फैसले से गूगल के 187 कर्मचारी प्रभावित होंगे.
 
इससे पहले ट्रंप ने एल नया आदेश पारित करते हुए 7 मुस्लिम बाहुल्य देशों ईरान, इराक, लीबिया, सोमालिया, सूडान, सीरिया और यमन के नागरिकों को अगले 3 महीने तक वीजा नहीं देने का निर्देश दिया था.
 
 
सरकार के इस फैसले के बाद पेंटागन ने कहा था कि ऐसा इसलिए किया गया है ताकि अमेरिका में विदेशी आतंकियों को घुसने से रोक जा सके. 

Tags

Advertisement