इस्लामाबाद: पाकिस्तान ने जल्द ही सार्क सम्मेलन होने की उम्मीद जताई है. पाकिस्तान में प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के विदेशी मामलों के सलाहकार सरताज अजीज ने इस्लामाबाद में ये बात कही.
सार्क के वर्तमान अध्यक्ष अर्जुन बहादुर थापा इस समय पाकिस्तान के दौरे पर है. जहां उन्होंने पाकिस्तानी प्रधानमंत्री के विदेशी मामलों के सलाहकार सरताज अजीज से मुलाकात की.
इस मुलाकात के बाद सरताज अजीज ने कहा कि पाकिस्तान उम्मीद करता है कि सार्क सम्मलेन का आयोजन जल्द से जल्द पाकिस्तान में हो. हालांकि उन्होंने सार्क सम्मलेन के ना होने का ठीकरा भारत के सर फोड़ते हुआ कहा कि भारत ने सार्क चार्टर का उल्लंघन किया है. दरअसल सार्क दक्षिण एशियाई देशों का एक संगठन है, जो दक्षिण एशिया के विकास के लिए गठित किया गया था.
गौरतलब है कि उरी में सेना के कैंप में हुए हमले के बाद इस्लामाबाद में प्रस्तावित सार्क सम्मलेन रद्द कर दिया गया था. इस हमले में सेना के कई जवान और अधिकारी शहीद हो गए थे. जिसके बाद से भारत और पाकिस्तान के रिश्तों में तनाव आ गया था.
दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संगठन (सार्क) दक्षिण एशिया के आठ देशों का आर्थिक और राजनीतिक संगठन है. भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश, श्रीलंका, नेपाल, मालदीव, भूटान और अफगानिस्तान इसके सदस्य हैं.