इस्लामाबाद : सार्क सम्मेलन की मेजबानी करने के लिए पाकिस्तान काफी उत्सुक दिख रहा है. पाकिस्तानी प्रधानमंत्री के विदेशी मामलों के सलाहकार सरताज अजीज ने सार्क के महासचिव अर्जुन बहादुर थापा के पाक दौरे के दौरान ये उत्सुकता प्रकट की. इस दौरान भारत पर निशाना साधते हुए अजीज ने कहा कि भारत ने पाकिस्तान के साथ बातचीत बाधित कर चार्टर का उल्लंघन किया है.
सरताज अजीज ने एक बयान में कहा कि पाकिस्तान नवंबर में 19वें शिखर सम्मेलन में दक्षेस नेताओं का स्वागत करने के लिए उत्साहित था. लेकिन भारत ने दक्षेस की प्रक्रिया को बाधित किया और दक्षेस चार्टर की भावना का उल्लंघन किया तो शिखर सम्मेलन सम्मेलन स्थगित कर दिया गया.
वहीं इस दौरान थापा ने संगठन के सामने आने वाली चुनौतियों से निपटने की आवश्यकता पर जोर देते हुए उम्मीद जतायी कि जितनी जल्दी संभव हो उतनी जल्दी इस्लामाबाद में 19वां दक्षेस सम्मेलन आयोजित किया जाएगा. बता दें कि नेपाल मूल के थापा सार्क के 12वें महासचिव हैं. 28 फरवरी को उनका कार्यकाल पूरा हो जाएगा जिसके बाद पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के पूर्व विशेष सचिव अमजद हुसैन सियाल सार्क के महासचिव बनेंगे.