वॉशिंगटन : डोनाल्ड ट्रम्प ने राष्ट्रपति बनते ही इस्लामिक आतंकवाद पर कार्रवाई को लेकर अपना रुख साफ कर दिया है. ट्रंप ने एक ऑर्डर साइन किया है जिसके बाद इराक, ईरान, सीरिया, सूडान, लीबिया, सोमालिया और यमन जैसे 7 मुस्लिम देशों के नागरिकों की अमेरिका में एंट्री बैन हो जाएगी. साथ ही इस्लामिक देशों से अमेरिका आने वाले शरणार्थियों के आगमन पर भी लगाम लगेगी.
बता दें कि ट्रंप ने ‘प्रोटेक्शन ऑफ द नेशन फ्रॉम फॉरेन टेररिस्ट एंट्री इनटू द यूनाइटेड स्टेट्स’ नामक एग्जीक्यूटिव ऑर्डर पर साइन किए. इस ऑर्डर के अनुसार कई विदेशी मूल के आतंकी 9/11 के बाद से आतंकवाद फैलाने के आरोप में सजा पा चुके हैं. इनमें से कई विजिटर, स्टूडेंट, इम्प्लॉइमेंट वीजा या रिफ्यूजी बनकर अमेरिका में दाखिल हुए थे.
एक्जिक्यूटिव ऑर्डर पर साइन के बाद ट्रंप ने कहा कि हम आतंकियों को अमेरिका में नहीं देखना चाहते हैं और ये एक्जिक्यूटिव ऑर्डर इसमें मददगार साबित होगा. ट्रंप ने कहा कि हम एक नया कानून बनाने जा रहे हैं. इसके मुताबिक इस्लामिक कट्टरपंथियों और आतंकवादियों को देश को बाहर खदेड़ दिया जाएगा.