न्यूयॉर्क: अमेरिका के जॉन एफ केनेडी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एक यात्री ने हिजाब पहने मुस्लिम महिला फ्लाइट कर्मचारी को एक यात्री ने लात मारते हुए कहा, अब यहां ट्रंप राज है.
राबिया खान नाम की मुस्लिम महिला डेल्टा एयरलाइन की कर्मचारी है. वह बुधवार को जॉन एफ केनेडी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर डेल्टा स्काई लाउंज में अपने दफ्तर में बैठी थीं.
तभी वहां रॉबिन रोड्स नाम का एक व्यक्ति आया जिसे पानी कनेक्टिंग फ्लाइट पकड़नी थी. उसने लाउंज हिजाब पहने राबिया पर हमला कर दिया.
जब राबिया ने उससे पूछना चाहा की वह ऐसा क्यों कर रहा है तो रॉबिन ने उससे कहा,’इस्लाम, आईएसआईएस, अब यहां डोनाल्ड ट्रंप है. वो तुम सबसे छुटकारा पा लेगा. तुम जर्मनी, बेल्जियम और फ्रांस से इस तरह के लोगों के बारे में पूछ सकते हो.तुम देखोगे कि क्या होता है.’
रोबिन पर हमले, अवैध तरीके से बंधक बनाना और घृणा अपराध के तहत मामला दर्ज किया गया है. अगर वह दोषी पाया गया तो से चार साल की सजा हो सकती है.