लंदन : एक बड़ी गलती करते हुए व्हाइट हाउस ने ब्रिटेन की प्रधानमंत्री थेरेसा मे के नाम को एक पॉर्न स्टार के नाम से गड़बड़ा दिया. अमेरिका में थेरेसा मे की यात्रा को लेकर जारी आधिकारिक बयान में तीन बार उनका नाम गलत लिखा गया.
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के स्टाफ ने थेरेसा नाम की जगह टेरेसा लिख दिया. उन्होंने नाम की इंग्लिश स्पेलिंग में से ‘एच’ गायब कर दिया. जिस देस्तावेज में नाम गलत लिखा गया उसमें शुक्रवार को ओवल कार्यालय में होने वाली द्विपक्षीय मुलाकात, लंच और संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस की जानकारी दी गई थी.
ट्रंप से मिलने वाली पहली नेता
व्हाइट हाउस में प्रेस सेक्रेटरी के कार्यालय से जारी बयान में कहा गया, ‘दोपहर में राष्ट्रपति यूनाइटेड किंगडम की प्रधानमंत्री टेरेसा में के साथ द्विपक्षीय बैठक में भाग लेंगे.’ आगे कहा गया, ‘राष्ट्रपति टेरेसा मे के साथ लंच करेंगे.’ इस तरह तीन बार थेरेसा में को टेरेसा मे कहा गया.
बता दें कि टेरेसा मे पूर्व मॉडल और पॉन एक्ट्रेस थीं. पिछले साल जब थेरेसा मे चुनावों में खड़ी हुई थीं, तब भी टेरेसा मे का नाम ट्रेंड करने लगा था. वहीं, डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के बाद थेरेसा मे दुनिया की पहली नेता होंगी जो उनसे मिलेंगी.