Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • मैक्सिको के राष्ट्रपति को ट्रंप की दो टूक, दीवार बनाने के लिए पैसे नहीं दे सकते तो ना करें अमेरिका का दौरा

मैक्सिको के राष्ट्रपति को ट्रंप की दो टूक, दीवार बनाने के लिए पैसे नहीं दे सकते तो ना करें अमेरिका का दौरा

अमेरिका के राष्ट्रपति ने अपने मेक्सिकन समकक्ष को साफ-साफ शब्दों में कहा है कि अगर वह बॉर्डर पर बन रही दीवार के लिए पैसे नहीं खर्च कर सकते तो उन्हें अमेरिका आने की कोई जरूरत नहीं है.

Advertisement
  • January 26, 2017 4:38 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
वाशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति ने अपने मेक्सिकन समकक्ष को साफ-साफ शब्दों में कहा है कि अगर वह बॉर्डर पर बन रही दीवार के लिए पैसे नहीं खर्च कर सकते तो उन्हें अमेरिका आने की कोई जरूरत नहीं है.
 
डोनाल्ड ट्रंप ने राष्ट्रपति बनते ही मेक्सिको से लगी सीमा पर दीवार बनाने के आदेश को पारित किया था और कहा था कि मेक्सिको को इस दीवार पर आने वाले खर्च को वहन करना होगा.
 
जिसका मेक्सिको ने विरोध किया था. अब डोनाल्ड ट्रंप ने दो टूक शब्दों में कहा है कि अगर मेक्सिको के राष्ट्रपति इस दीवार के निर्माण कार्य में आने वाले खर्च को वहन नहीं कर सकते तो मुझसे मिलने अमेरिका ना आए. 
 
गौरतलब है कि अगले हफ्ते ही ट्रंप की अपने मेक्सिकन समकक्ष से मुलाकात होनी है, जो अब खटाई में पड़ती दिख रही है. उन्होंने नार्थ अमेरिकन फ्री ट्रेड एग्रीमेंट को भी एकतरफा करार देते हुए कहा कि इसकी वजह से अमेरिकियों को बहुत नुकसान हुआ है.
 
 
इससे पहले ट्रैम्प ने उन अमेरिकी कंपनियों पर जुर्माना लगाने की बात भी कही थी जो अपने प्रोडक्ट की मैन्युफैक्चरिंग मेक्सिको में करती है.  
 

Tags

Advertisement