वाशिंगटन: अमेरिकी खुफिया एजेंसी CIA ने खुलासा किया है कि 1972 में भारत से डर कर पाकिस्तान अमेरिका की और झुका था. CIA ने हाल ही में कुछ दस्तावेज सार्वजनिक किए है जिससे ये बात सामने निकल कर आई है.
सीआईए ने जो दस्तावेज सार्वजानिक किए है उसमे ये साफ-साफ लिखा है कि पाकिस्तान 1971 की जंग के बाद भारत से बहुत डरा हुआ था. जिसकी वजह से वह अमेरिका की और झुका था.
पाकिस्तान को ना ही पूंजीवाद और ना ही ईसाइयत से कोई सहानुभूति थी.’ हालांकि खुद पाकिस्तान उसके प्रति अमेरिका के रवैये से बहुत खुश नहीं था.
1983 के एक दस्तावेज के अनुसार भारत ये मानता था कि पाकिस्तान और चीन की नजदीकी उसके लिए खतरा है. वही पाकिस्तान खुद को अफगान समस्या के जरिये भारत से मजबूत दिखाने की जुगत में लगा था.
इसी दस्तावेज में यह भी लिखा है कि पाकिस्तान को हमेशा ये डर सताता रहता था कि भारत कभी पाकिस्तान के स्वतन्त्र अस्तित्व को स्वीकार नहीं करेगा इसलिए भारत हमेशा पाकिस्तान को एक कमजोर राष्ट्र बनाना चाहेगा.