लंदन: बैंकों का करोड़ों रूपये का कर्ज लेकर विदेश में रह रहे शराब कारोबारी विजय माल्या ने अपने खिलाफ पूंजी बाजार नियामक सेबी की कार्रवाई पर तीखी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने यूनाइटेड स्पिरिट्स कंपनी के धन की हेराफेरी के आरोपों को आधारहीन’ बताया है. माल्या ने अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट कर इस आरोप को मजाक बताया.
लंदन में रह रहे माल्या ने कहा है कि वो अब ऐसी बातों के अभ्यस्त हो चुके हैं. उनको चारों तरफ से घेरने के लिए तरह-तरह की बातें की जा रही हैं, पर उनका कोई कानूनी आधार नहीं है.
माल्या ने ट्वीट कर कहा, ‘सीबीआई ने किंगफिशर एयरलाइंस से पैसे का अन्य जगहों पर दुरपयोग किए जाने का आरोप लगाया है. सेबी ने यूनाइटेड स्पिरिट लिमिटेड (यूएसएल) से किंगफिशर एयरलाइंस में धन स्थानांतरित किए जाने का आरोप लगाया है. यह क्या मजाक है?’